Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsComplaint Against Officials for Fake Income Certificate Issuance in Basti
गलत प्रमाण पत्र की जांच की मांग
Basti News - बस्ती में भाजयुमो नगर महामंत्री ने डीएम के प्राशसनिक अधिकारी को गलत आय प्रमाण-पत्र बनाने की शिकायत की। पत्र में कहा गया कि विमला देवी का प्रमाण-पत्र बिना जांच के जारी किया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 15 May 2025 06:31 AM

बस्ती। भाजयुमो नगर महामंत्री ने गलत प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर बुधवार को डीएम के प्राशसनिक अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। डीएम के प्राशसनिक अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया विमला देवी पत्नी उमेश चंद का आय प्रमाण पत्र 180 रुपये प्रतिदिन के आधार पर मुंबई जैसे शहर में 150 दिन का रोजगार दिखाकर बना दिया गया। पत्र में बताया इसकी शिकायत राजस्व कर्मी के बाद भी बिना जांच किए कुछ करीबियों के बयान के आधार पर आय प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया। दिए गए पत्र में मांग कि सरकार के निर्धारित गाइडलाइंस के आधार पर उच्च स्तरीय जांच किया जाए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।