Artificial Aids Distribution Camp for Disabled Begins in Prayagraj मेजा के शिविर के साथ कृत्रिम उपकरण मिलना शुरू, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsArtificial Aids Distribution Camp for Disabled Begins in Prayagraj

मेजा के शिविर के साथ कृत्रिम उपकरण मिलना शुरू

Prayagraj News - प्रयागराज में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरणों का 24 दिवसीय शिविर मेजा ब्लॉक से शुरू हुआ। इस शिविर में दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और उपकरण वितरित किए गए। शिविर विभिन्न ब्लॉकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
मेजा के शिविर के साथ कृत्रिम उपकरण मिलना शुरू

प्रयागराज। दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण देने के लिए जिले में 24 दिवसीय शिविर गुरुवार को मेजा ब्लॉक से शुरू हो गया। सुबह ब्लॉक मुख्यालय पर दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अफसर मौजूद रहे और यहां पर उपकरण वितरित किए गए। इसके बाद उरुवा ब्लॉक मुख्यालय पर 16 मई, जसरा ब्लॉक मुख्यालय 19 मई, शंकरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय 20 मई, कौंधियारा ब्लॉक मुख्यालय 21 मई, करछना ब्लॉक मुख्यालय 22 मई, चाका ब्लॉक मुख्यालय 23 मई, प्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय 24 मई, हंडिया ब्लॉक मुख्यालय 26 मई, सैदाबाद ब्लॉक मुख्यालय 27 मई, धनूपुर ब्लॉक मुख्याचल 28 मई, होलागढ़ ब्लॉक मुख्यालय 29 मई, सोरांव ब्लॉक मुख्यालय 30 मई, मऊआइमा ब्लॉक मुख्यालय 31 मई, कौड़िहार ब्लॉक मुख्यालय दो जून, शृंग्वेरपुर धाम ब्लॉक मुख्यालय तीन जून, फूलपुर ब्लॉक मुख्यालय चार जून, बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय पांच जून, बहरिया ब्लॉक मुख्यालय छह जून, सहसों ब्लॉक मुख्यालय 10 जून, कोरांव ब्लॉक मुख्यालय 11 जून, भगवतपुर ब्लॉक मुख्याचल 12 जून, शहर में राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास परिसर सीपीआई परिसर 13 जून को शिविर लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।