सिक्योरिटी और हाउस कीपिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखा,दो के खिलाफ केस
यह फर्म सुरक्षा और अन्य फैसिलिटी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने शिकायत दी है कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार और शिकारपुर बुलंदशहर निवासी केशव कुमार से हुई। आरोप है कि उनके ऑफिस पर प्रवीन कुमार और केशव कुमार आए।

एनटीपीसी खुर्जा में सिक्योरिटी और हाउस कीपिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच-पांच करोड़ रुपये के दो ठेके दिलाने के नाम पर ठगी की गई। फर्म मालिक ने नंदग्राम थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मुरादनगर के रहने वाले आमोद कुमार एसजी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। यह फर्म सुरक्षा और अन्य फैसिलिटी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने शिकायत दी है कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार और शिकारपुर बुलंदशहर निवासी केशव कुमार से हुई। आरोप है कि उनके ऑफिस पर प्रवीन कुमार और केशव कुमार आए। उन्होंने बताया कि टीएचडीसी ऋषिकेश के निर्देशन में एनटीपीसी खुर्चा का निर्माण किया जा रहा है।
निदेशक उनके रिश्तेदार हैं। एनटीपीसी खुर्जा में हाउस कीपिंग और सिक्योरिटी के टेंडर निकले हैं, जो पांच-पांच करोड़ रुपये के हैं। उन्होंने टेंडर दिलाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि दो प्रतिशत राशि सिक्योरिटी के तौर पर देनी होगी। विश्वास कर उन्होंने टेंडर लेने के लिए हां कर दी। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये केशव के खाते में डाल दो। उन्होंने किसी के निजी खाते में रकम देने से इंकार कर दिया और कंपनी के खाते में ही रकम देने को कहा। बाद में दोनों ने कहा कि कोई अधिकारी अपने खाते में रकम नहीं लेगा।
इसके बाद उन्होंने केशव के खाते में रकम ट्रांसफर करा ली। आरोप है कि रकम लेने के बाद काफी समय बीत गया, लेकिन आरोपियों ने टेंडर की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं कराई और न ही उन्हें कोई टेंडर दिलाया। टेंडर नहीं मिलने पर रकम वापस मांगी तो आरोपी गाली-गलौज कर धमकी देने लगे। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत करने के बाद मामले में जांच की जा रही है।