Teacher Found Dead Hanging in Siwan Lodge Investigation Underway लॉज में पंखे से लटके अवस्था में मिला गोपालगंज के शिक्षक का शव, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTeacher Found Dead Hanging in Siwan Lodge Investigation Underway

लॉज में पंखे से लटके अवस्था में मिला गोपालगंज के शिक्षक का शव

सीवान के स्टेशन मोड़ के पास जनता लॉज में एक शिक्षक राजकुमार गुप्ता का शव पंखे से लटका मिला। वह गंभीर बीमारी से परेशान थे। रात दो बजे परिवार को मैसेज भेजने के बाद सुबह उनका शव मिला। पुलिस ने मोबाइल फोन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 14 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
लॉज में पंखे से लटके अवस्था में मिला गोपालगंज के शिक्षक का शव

सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ के समीप जनता लॉज में मंगलवार की सुबह पंखे से लटके अवस्था में एक शिक्षक का शव मिला है। शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मृत शिक्षक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ निवासी प्रतापपुर निवासी मड़ई साह का पुत्र राजकुमार गुप्ता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मॉडल अस्पताल परिसर में तैनात मृतक के बड़े भाई ईश्वर कुमार ने बताया कि इनके भाई राजकुमार को गंभीर बीमारी थी। इस बीमारी को लेकर वह बहुत परेशान रहता था। परिजन इसे बार-बार समझाते रहते थे।

लेकिन, वह अपने जीवन को लेकर चिंतित रहता था। इधर, सोमवार की देर रात करीब दो बजे सभी भाई-बहनों के मोबाइल फोन पर मैसेज कर सीवान के एक लॉज में होने की जानकारी दी और सात बजे यहां पहुंचने की बात कही। जबतक कोई यहां पहुंचता कि राजकुमार की मौत हो चुकी थी। इधर, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी। यहां, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया। सहरसा से 12 मई की रात पहुंचा था सीवान परिजन का कहना है कि राजकुमार सहरसा के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। करीब एक महीने पहले ही इसकी ज्वाइनिंग हुई थी। इधर सहरसा से 12 मई की रात करीब दो बजे रात को वह सीवान पहुंचा और लॉज में ठहर गया। सोमवार को वह परिजन को मैसेज देते हुए मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद परिजनों को पंखे से लटकता हुआ इसका शव मिला है। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर कर रही है जांच पड़ताल ईश्वर कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लॉज से मृत राजकुमार का मोबाइल फोन बरामद की है। बताया गया है कि मोबाइल फोन में वीडियो भी है। पुलिस इसकी गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।