चुनाव के बाद राहुल बिहार में नजर नहीं आएंगे: श्रवण
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्ष के नेता, जैसे राहुल गांधी, बिहार में नहीं रहेंगे। ये नेता केवल चुनावी कारणों से बिहार आ रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि नीतीश कुमार के...

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी समेत विपक्ष का कोई नेता बिहार में नजर नहीं आएगा। ये सिर्फ चुनाव के कारण बिहार आ रहे हैं। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिए राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि चुनाव समाप्त होते ही यही लोग बिहार में नजर नहीं आएंगे। ऐसे भी राहुल गांधी के आने से बिहार की राजनीति पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है।
बिहार की जनता अब विपक्ष की राजनीति और उनकी मंशा को भली भांति समझ चुकी है। मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल करेगा। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। प्रदेश की जनता का समर्थन पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। इसके पहले मंत्री ने विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम में प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।