फतेहपुर में एनसीसी कैंप भर्ती के लिए ली गई परीक्षा
फतेहपुर प्रखंड के राम सहाय हाई स्कूल में एनसीसी में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, जिसमें विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। प्रधानाध्यापक शीतांशु कुमार...

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राम सहाय हाई स्कूल में बुधवार को एनसीसी में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एनसीसी में भर्ती के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। स्कूल के प्रधानाध्यापक शीतांशु कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में गत वर्ष से एनसीसी के गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एनसीसी में चयन के लिए परीक्षा में शामिल हुए। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक व सीटीओ पुरुषोत्तम पांडेय ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। एनसीसी बटालियन 27 के द्वारा फिजिकल इंस्ट्रक्टर सूबेदार मनोज राणा व हवलदार रमेश सिंह छात्र-छात्राओं का शारीरिक व अन्य परीक्षा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।