Solar Lights Installed in Raghunathpur Villages Issues and Complaints रघुनाथपुर में सभी वार्डों में नहीं लगा है सोलर लाइट, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSolar Lights Installed in Raghunathpur Villages Issues and Complaints

रघुनाथपुर में सभी वार्डों में नहीं लगा है सोलर लाइट

रघुनाथपुर, एक संवाददाता।मिली है तो ठीक भी कराया गया है। लेकिन, सभी गांव की कई गलियां सोलर लाइट की रौशनी से जगमग होगी, यह सपना लोगों की अधूरी रह गई है। सरकार के सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत प्रत्येक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 14 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
रघुनाथपुर में सभी वार्डों में नहीं लगा है सोलर लाइट

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के 10 वार्डों में सोलर लाइटें एजेंसी के माध्यम से लगाई गईं हैं। कुछ जगह खराबी की शिकायत मिली है तो ठीक भी कराया गया है। लेकिन, सभी गांव की कई गलियां सोलर लाइट की रौशनी से जगमग होगी, यह सपना लोगों की अधूरी रह गई है। सरकार के सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत प्रत्येक गांव में सोलर लाइट लगाने की योजना है। प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 जगह पर सोलर लाइट लगाने की योजना थी। लेकिन, प्रत्येक पंचायत के कुल 10 वार्ड में ही सोलर लाइटें लगीं हैं। जबकि प्रत्येक पंचायत में 12 से 16 वार्ड हैं।

बहरहाल, सभी चिन्हित बिजली पोल पर लाइट लगाने की योजना में भी भेदभाव की बात कही जा रही है। रघुनाथपुर पंचायत के अरविन्द तिवारी ने कहा कि कहीं पर भी सही से नहीं लगा है। पंचायती राज विभाग के अधिकारी को इसकी जांच करनी चाहिए। करसर के अनिल यादव का कहना है कि वार्ड 6 और 14 में सोलर लाइट की जरूरत है। लेकिन, यहां पर भी नहीं लगाया गया है। लोगों की शिकायत है कि जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वहां सोलर लाइट न लगाकर, इधर-उधर लगा दिया गया है। इससे लोगों को फायदा नहीं है। रघुनाथपुर में कुल 16 पंचायत है। प्रत्येक पंचायत के 10 वार्ड में 10-10 सोलर लाइट लगा है। यानी कुल 1600 लाइट लगाए गए हैं। सोलर लाइट लगाने की क्या है योजना ग्रामीण सोलर साइट योजना के तहत सभी पंचायत के हर वार्ड में दस-दस लाइट लगाया गया है। गांव के सार्वजनिक स्थलों पर भी लाइट लगाया जाना है। लेकिन, कई जगह इसकी अनदेखी की शिकायत है। जहां सोलर लाइटों को लगाया गया है, बिजली नहीं रहने पर भी इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। दिन में सूरज की रौशनी से चार्ज हो रहे हैं और रातभर गांव की गलियों को रौशन कर रहे हैं। लेकिन, पंचायत के जिस वार्ड में यह लाइट नहीं लगा, उस वार्ड के लोग नाराज हैं। क्या कहते हैं अधिकारी :- प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि स्थल पूर्व से चयनित थे। सभी पंचायतों के 10-10 वार्ड में 10-10 सोलर सोलर लाइटें लगीं हैं। जहां पर खराबी की शिकायत मिलती है, एजेंसी को सूचित करके ठीक करा दिया जाता है। बाकी वार्ड में कब लगेगा, इस संबंध में कोई सूचना नहीं है। आगे जो भी आदेश होगा उसका पालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।