कट्टा लहराकर डांस करने के मामले में एफआईआर दर्ज
पचरुखी के सरौती गांव में एक तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में दो मनचले देसी कट्टा लहराते हुए स्टेज पर डांस करने लगे। विरोध करने पर हाथापाई हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और दोनों...

पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के सरौती गांव में सोमवार की देर रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में देसी कट्टा लहराते हुए डांस करने के मामले में दो मनचलों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर के बाद पुलिस दोनों मनचले की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम सरौती गांव में एक तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बीच देर रात गांव के ही दो मनचले कट्टा लहराते हुए कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मनचलों के इस हरकत का विरोध शुरू किया, तो दोनों मनचलों ने विरोध कर रहे लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
यह देख कार्यकम में मौजूद सारे लोग गोलबंद हो गए तथा दोनों मनचलों की पिटाई करते हुए उनके हाथ से किसी ने कट्टा छीन लिया। इसके बाद किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों मनचले फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस देसी कट्टा को जब्त करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।