Operation Sindoor A Triumph for Indian Army and National Pride ऑपरेशन सिंदूर ने प्रत्येक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा किया: धामी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOperation Sindoor A Triumph for Indian Army and National Pride

ऑपरेशन सिंदूर ने प्रत्येक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा किया: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर ने प्रत्येक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा किया: धामी

ऑपरेशन सिंदूर ने प्रतीक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मैं देवभूमि उत्तराखंड के समस्त प्रदेशवासियों की ओर से भारतीय सेना, सशस्त्र बलों के शौर्य साहस पराक्रम को सलाम करता हूं। साथ ही देश के यशस्वी प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं। जिनके मजबूत नेतृत्व में और स्पष्ट नीति के कारण आतंकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक लड़ाई को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। यह बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक निकाली गई भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करने के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों में अलग ही उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वह सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को प्रत्येक वर्ष मनाए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बृज भूषण गैरोला, भरत चौधरी, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद तरुण विजय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ देवेंद्र भसीन, दर्जाधारी रजनी रावत, श्याम अग्रवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।