Completion of Solar Light Installation in Siswan Block Yet to Meet Full Target सिसवन में शत - प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप लगा है सोलर लाइट, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCompletion of Solar Light Installation in Siswan Block Yet to Meet Full Target

सिसवन में शत - प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप लगा है सोलर लाइट

सिसवन प्रखंड में सोलर लाइट लगाने का काम लक्ष्य के अनुसार पूरा हो गया है, लेकिन 13 पंचायतों के 69 वार्डों में अभी भी काम बाकी है। 1300 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य था, जिसमें 75 लाइटें खराब हैं। बीपीआरओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 14 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
सिसवन में शत - प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप लगा है सोलर लाइट

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने का काम लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत किया गया है। बावजूद सभी पंचायत में अभी भी सोलर लाइट लगाने का काम बाकी है। प्रखंड में 13 पंचायत में 1300 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया था। दो चरणों में यहां सोलर लाइट लगाई गई। प्रथम चरण में प्रखंड के सभी पंचायत के चार-चार वार्ड में चालीस सोलर लाइट लगाया गया। दूसरे दौड़ में सभी पंचायत के 6 वार्ड में सोलर लाइट लगाई गई। अर्थात 130 वार्ड में 1300 लाइट लगाने का काम हुआ। प्रखंड में एक 199 वार्ड है। लक्ष्य पूरा होने के बावजूद प्रखंड के 13 पंचायत के 69 वार्ड में अभी भी सोलर लाइट लगाने काम बाकी है।

लगाई गई सोलर लाइटों में से लगभग 75 लाइट विभिन्न कारणों से नहीं जल रही। यहां पर सोलर लाइट लगाई जाने वाले कंपनी द्वारा किसी भी सोलर लाइट के पोल पर शिकायत नंबर दर्ज नहीं की गई है। बीपीआरओ मोहम्मद शबाब ने बताया कि बघौना पंचायत के वार्ड नंबर 5 में थोड़ा काम बाधित है। अन्य के सभी पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप सोलर लाइट लगा दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।