Adi Kailash Om parvart darshan online registration kmvn in Uttarakhand Chardham Yatra उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद आदि कैलाश-ओम पर्वत के भी शुरू दर्शन, श्रद्धालुओं ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Adi Kailash Om parvart darshan online registration kmvn in Uttarakhand Chardham Yatra

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद आदि कैलाश-ओम पर्वत के भी शुरू दर्शन, श्रद्धालुओं ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आदि कैलास-ओम पर्वत दर्शन के दौरान तीर्थ यात्री कैंची धाम, काकड़ीघाट और जागेश्वर मंदिर से होते हुए आगे बढ़ेंगे। यात्रा के दौरान पर्यटकों को अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। अंत में यह दल गुंजी पहुंचेगा,

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद आदि कैलाश-ओम पर्वत के भी शुरू दर्शन, श्रद्धालुओं ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Adi Kailash Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला दल बुधवार सुबह नैनीताल जिले के हल्द्वानी से रवाना हो गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलास की यात्रा का पहला पड़ाव भीमताल होगा, जहां से विधिवत औपचारिकता के बाद दल यात्रा के रवाना के लिए रवाना हो गया है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले जत्थे में 19 श्रद्धालु शामिल हैं। यह दल सुबह 7:30 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगा। यात्रा का पहला पड़ाव भीमताल होगाऔर विधिवत औपचारिकताओं के साथ आगे की यात्रा शुरू होगी।

इसके बाद यात्री कैंची धाम, काकड़ीघाट और जागेश्वर मंदिर से होते हुए आगे बढ़ेंगे। यात्रा के दौरान पर्यटकों को अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। अंत में यह दल गुंजी पहुंचेगा, जहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी।

महाप्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष यात्रा में धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने वाले यात्रियों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है। बताया कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां समय पूर्व ही पूरी कर ली गई थीं। किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

आदि कैलास यात्रा को रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला दल

आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला दल आज बुधवार को रवाना हो गया है। तीर्थ यात्री सुबह 8 बजे हल्द्वानी से रवाना हुए और 9 बजे पर्यटक आवास ग्रह भीमताल पहुंचे। जहां सभी यात्रियों का स्वागत किया गया। पहले दल में 19 श्रद्धालु हैं इनमें छह-छह पर्यटक महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु और सात पर्यटक उत्तराखंड के हैं।

आदि कैलास यात्रा के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कौलास, ओम पर्वत सहित अन्य मंदिरों और धार्मिक स्थलों में दर्शन से पहले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्री कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन-KMVN) की वेबसाइट या निगम कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

तीर्थ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

आदि कैलास यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को भी ख्याल रखा गया है। दर्शन के लिए वसूले जा रही फीस में श्रद्धालुओं को रहने, खाने सहित परिवहन की सुविधा भी शामिल होगी

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि तीर्थ यात्री ज्योलिंगकोंग में आदि कैलास और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। महाप्रबंधक शुक्ल ने बताया कि अब तक 102 यात्रियों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।