हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
-पुलिस ने आरोपित के घर से पिस्टल किया बरामद -रामपुर थाना क्षेत्र के गांगो बिगहा

ससुराल में आयोजित छठ्ठी समारोह में आए युवक को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। सोमवार को पुलिस ने आरोपित युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। एमयू थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक रामपुर थाना क्षेत्र के गांगो बिगहा का रहने वाला महेन्द्र यादव का बेटा धीरज कुमार है। उसने 5 मई की रात सतघरवा के सुधीर यादव के घर आयोजित छठियार पार्टी में फायरिंग कर रहा था। फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और धीरज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित युवक लगातार फरार चल रहा था। सूचना पर आरोपित के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से पिस्टल भी बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।