लाखों के गहनों व नकदी संग चार चोर गिरफ्तार
Gangapar News - मांडा के तिसेन तुलापुर गांव में 13 दिन पहले पीसीएस अफसर के घर हुई थी
तेरह दिन पहले हरिजन समाज कल्याण अधिकारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने सफल पर्दाफाश करते हुए लाखों के गहने और हजारों रुपयों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। घटना का अनावरण एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने मांडा थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। बताया कि घटना 25 अप्रैल की रात उस समय घटित हुई, जब पीसीएस अधिकारी का पूरा परिवार अपने भाई के नये मकान के गृहप्रवेश में दिल्ली गया हुआ था। घटना के तीन आरोपी तिसेन तुलापुर गांव के ही हैं तथा पीसीएस अधिकारी के परिवार से काफी दिनों से जुड़े रहे हैं। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी के गहनों सोने के चार नथ, 16 अंगूठी, पांच अदद सोने की चूड़ी, एक अदद पैंडिल, 11 अदद कान के झुमके, दो अदद हार, दो अदद चैन, दो अदद लाकेट, एक अदद सोने की सलाई, एक अदद नारियल कवर, दो अदद पान, छह अदद सुपाड़ी, 19 अदद बिछिया, दो अदद करधन, 12 अदद पायल, पांच सिक्का, एक अदद सरौता, एक कमर पेटी, एक चम्मच, 11500 रुपये नकद, चार अदद एंड्रायड मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद किया।
आरोपी नीरज मिश्रा, बबलेश मिश्रा व पंचम लाल उर्फ विजय निवासी तिसेन तुलापुर, थाना मांडा तथा जय उर्फ अजय उर्फ विजय निवासी सरायकला, अछोला थाना मांडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाने के दरोगा चंद्र पाल सिंह, दरोगा विनय कुमार सिंह व दरोगा निहाल गुप्ता तथा सिपाही अंकित यादव, प्रदीप चौहान, विकास यादव, उमेश यादव, भानू प्रताप आदि ने की । मामले में गिरफ्तार आरोपी नीरज मिश्रा, पंचम लाल व जय उर्फ अजय का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। पंचम व जय अंतर्जनपदीय अपराधी हैं तथा इनके दर्जनों अपराध जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बबलेश मिश्रा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन अधिकारी के परिवार से जुड़ा होने के कारण उसी के रेकी पर चोरी हुई है। मांडा के तिसेन तुलापुर गांव निवासी आशीष द्विवेदी प्रतापगढ़ में हरिजन कल्याण अधिकारी हैं। उनके भाई अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं तथा एक भाई सतीश द्विवेदी उरुवा के एक इंटर कॉलेज में आश्रित कोटे से प्रवक्ता हैं। 23 अप्रैल को पूरा परिवार अनुपम के दिल्ली में बने नये मकान के गृहप्रवेश कार्यक्रम में गया था। 25 अप्रैल को रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेशकर दो तीन कमरों से लगभग लाख रुपये नकदी और तीनों बहुओं के गहने पार कर दिये थे। अधिकारी के चचेरे भाई सत्यम दुबे के तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के तेरह दिन बाद ही ज्यादातर माल सहित आरोपियों की गिरफ्तारी पर थाने में मौजूद पीसीएस अधिकारी आशीष द्विवेदी ने स्थानीय पुलिस की तारीफ की। चोरी से ज्यादा दुःख विश्वासघात से हुआ मांडा। घटना के अनावरण के समय मांडा थाने पर मौजूद पीसीयस अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि चोरी से अधिक कष्ट बबलेश के विश्वासघात से हमारे परिवार को हुआ है। साल भर पहले गरीबी से तंग बबलेश मुंबई प्राइवेट काम के तलाश में जा रहा था, तो पीसीयस अधिकारी की माँ व भाई ने लगभग दो लाख रुपये लगाकर गाँव में ही बबलेश की किराना की दुकान खोलवाई। दुकान अच्छे ढंग से चल भी रही थी कि इसी दौरान बबलेश ने यह घटना कारित कर दिया। जबकि दिल्ली जाने के पहले बबलेश को ही परिवार के लोगों ने घर के देखभाल की जिम्मेदारी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।