District Committee Formed for Summer Camp to Enhance Creativity and Teamwork Among Students सुलतानपुर: समग्र विकास के लिए 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में होंगे समर कैंप, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDistrict Committee Formed for Summer Camp to Enhance Creativity and Teamwork Among Students

सुलतानपुर: समग्र विकास के लिए 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में होंगे समर कैंप

Ambedkar-nagar News - विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने और टीमवर्क को बढ़ाने पर जोर अनुश्रवण एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 9 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: समग्र विकास के लिए 21 मई से 10 जून तक विद्यालयों में होंगे समर कैंप

विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने और टीमवर्क को बढ़ाने पर जोर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी समिति अम्बेडकरनगर। राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के आयोजन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक सात सदस्य समिति का भी गठन किया जाएगा। समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने के साथ-साथ टीमवर्क, आत्मविश्वास एवं उनके जीवन कौशल का विकास किया जाएगा। 20 मई में को ग्रीष्म अवकाश के तुरंत बाद 21 से समर कैंप आयोजित करने को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पत्र जारी किया है।

इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक खुद सदस्य/ सचिव होंगे। समर कैंप में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा। ग्रीष्म अवकाश से पूर्व 13 में तक जनपद के समस्त राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन से संबंध में प्रधानाचार्य की बैठक जनपदीय समिति द्वारा कराई जाएगी। समर कैंप की गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारी को नोडल के रूप में नामित किया जाएगा। समर कैंप से जुड़ी सामग्री की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की जाएगी। बच्चों से जुड़ी किसी आकस्मिकता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। समर कैंप के आयोजन के लिए जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से सीएसआर की व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा भी सीएसआर के संबंध में एसएमडीसी, पीटीए और शिक्षकों के साथ बैठक कर चर्चा किया जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा है कि समर कैंप को लेकर जल्द ही अलग से निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षकों को मिलेगा उपार्जित अवकाश: समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। समर कैंप में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या यदि 100 से कम है तो प्रधानाचार्य के अतिरिक्त एक शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति 100 से अधिक है तो प्रधानाचार्य के अतिरिक्त दो शिक्षकों को विद्यालय में समर कैंप के दौरान रोका जाएगा। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी उनका अनुमोदन पूर्व में जिला विद्यालय शिक्षक से कराया जाएगा। उनको ही उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से दिनांक 16 मई से पूर्व लिखित सहमति अवश्य प्राप्त की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।