Friday Prayers Held Under Tight Security in Hapur Prayers for Peace and Safety कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज, देश की सेना के लिए दुआ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFriday Prayers Held Under Tight Security in Hapur Prayers for Peace and Safety

कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज, देश की सेना के लिए दुआ

Hapur News - देश में अमन और शांति की दुआ की गई में पुलिस ने गश्त बढ़ाई संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की फोटो संख्या 10 हापुड़ संवाददाता। जनपद में जुमे की नमा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज, देश की सेना के लिए दुआ

हापुड़ संवाददाता। जनपद में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। नमाजियों ने देश की तरक्की, अमन और शांति की दुआ की। मस्जिदों के साथ साथ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई, जबकि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस टीम सुबह से ही अलर्ट मोड पर रही। नमाज के समय पुलिस के जवान मस्जिदों पर पहुंच गए थे। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। सीसीटीवी की मदद से कंट्रोल रूम में तैनात जवान पल पल की गतिविधियों पर निगाह रखे हुई थी।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पांच टीम लगातार निगाह रखे हुए थे। नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस टीम अपने अपने क्षेत्रों में गश्त पर रही और संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई। वहीं जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों में भारत के फौजियों और मुल्क की सलामती के लिए दुआएं की गईं। जुम्मे की नमाज के बाद सभी मस्जिदों में पाकिस्तान के द्वारा आतंकवादी संगठन द्वारा बेकसूर सेलानियो पर हमले की निंदा भी की गई । जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहसिन कासमी ने नमाज जुमा से पहले अपने खुतबे में कहा कि पूरा देश चाहता है कि हमारे मुल्क में अमन चैन रहे। उन्होंने कहा कि इस्लाम इस तरह की हरकतों की किसी भी सूरत में इजाजत नहीं देता है। मस्जिद नूर बाफान गंज में नायब शहर काजी मौलाना मुहम्मद असअद कासमी ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों के साथ जो घटना हुई उसकी हर भारतीय ने निंदा की है। आज हमारे देश के सैनिकों ने जो आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं उसके लिए हम सभी सैनिकों की सलामती की दुआ मांगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।