drunken fight broke out over name candidate neighbour killed disabled middle aged man with an axe In Raebareli नशे में प्रत्याशी के नाम को लेकर हुआ झगड़ा, पड़ोसी ने दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर दी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsdrunken fight broke out over name candidate neighbour killed disabled middle aged man with an axe In Raebareli

नशे में प्रत्याशी के नाम को लेकर हुआ झगड़ा, पड़ोसी ने दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर दी हत्या

रायबरेली जिले के मर्दनपुर मजरे धुराई गांव में गुरुवार देर रात दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक और हत्या के आरोपी शाम को एक साथ शराब पीने के बाद झगड़ा किए थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, खीरों (रायबरेली)Fri, 9 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
नशे में प्रत्याशी के नाम को लेकर हुआ झगड़ा, पड़ोसी ने दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर दी हत्या

यूपी के रायबरेली जिले के मर्दनपुर मजरे धुराई गांव में गुरुवार देर रात दिव्यांग अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक और हत्या के आरोपी शाम को एक साथ शराब पीने के बाद झगड़ा किए थे। झगड़ा आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर हुआ था। मामला बढ़ने पर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक का परिवार कर्नाटक में रहता है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग गांव के लिए निकल पड़े हैं।

खीरों थाना क्षेत्र के गांव मर्दनपुर मजरे धुराई गांव निवासी महेश कुमार 45 वर्ष घर पर अकेले रहता था। उसकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र अंकित व राजा और पुत्री सिम्मी कर्नाटक में रहकर कुल्फी आदि बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक महेश लोध और उसके पड़ोसी गोवर्धन के साथ तीन अन्य युवकों ने गुरुवार शाम गांव के बगल में उन्नाव सीमा पर स्थित बसहा पुल के पास शराब पीने गए थे। जहां आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को लेकर कहासुनी हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीचबचाव कराकर दोनों को घर भेज दिया। घर पहुंचने पर नशे में धुत दोनों में फिर कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। मोहल्ले के लोगो ने पुनः दोनों को समझा मामला शांत करा दिया।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे पड़ोसी युवक शौच के लिए जाते समय महेश के घर से सटे खड़ंजे पर खून से लथपथ उसका शव पड़ा देखा। शव देखकर युवक घबराकर चिल्लाने लगा। इसके बाद लोग एकत्रित हो गए। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी कर्नाटक में मौजूद परिजनों को मिली तो वह बदहवास हो गए। सभी लोग कर्नाटक से घर के लिए निकल पड़े हैं।

क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक और आरोपी का घर अगल-बगल में है। दोनों ने गुरुवार की शाम एक साथ नशा किया था। नशा करने के बाद दोनों में पहले कहासुनी व बाद में मारपीट हो गई। जिसमें एक ने दूसरे की कुल्हाड़ी से सिर व आंख में हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई रामकिशोर की तहरीर के अधार पर मृतक के पड़ोसी गोवर्धन लोधी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा।