Malls and cinema halls in Mohali to remain closed from sunset to sunrise decision amid India Pakistan tension मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Malls and cinema halls in Mohali to remain closed from sunset to sunrise decision amid India Pakistan tension

मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला

पंजाब के मोहाली में भारत पाक तनाव के बीच अहम फैसला हुआ है। मॉल, सिनेमा हॉल को सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला

भारत और पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब के मोहाली (एसएएस नगर) में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मॉल, सिनेमा हॉल को सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, ब्लैकआउट के मामले में आउटडोर लाइटों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइटों आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जेनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर और सोलर लाइट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एसएएस नगर की जिला मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत कई प्रतिबंधों की घोषणा की है। अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक बंद कर दिया गया है। शाम के समय पटाखे और लंबी बीम लेजर/डीजे लाइट के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है। शहर के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर तब तक न निकलें जब तक कि बहुत जरूरी न हो। यदि कोई सायरन/सिग्नल बजता है, तो जनता को तुरंत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। आम जनता को सामान्य रूप से रोशनी कम से कम करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।