चाकू से हमले के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार
उत्तराखंड के सतपुली में आंगनबाड़ी केंद्र पर दो महिलाओं, पुष्पा देवी और कोयल शर्मा, ने एक स्थानीय निवासी पर चाकू से हमला किया और आंगनबाड़ी केंद्र के कागजात को नष्ट किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

आंगनबाड़ी केंद्र में महिला पर चाकू से हमला करने व आंगनबाड़ी केंद्र के कागजों को नष्ट करने के आरोप में पुलिस दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ था। कोतवाल पौड़ी कमलेश शर्मा ने बताया कि एक स्थानीय निवासी द्वारा राजस्व पुलिस चौकी मौदाड़स्यूं-2 तहसील सतपुली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केन्द्र किमोली में पुष्पा देवी व कोयल शर्मा द्वारा मुझ पर चाकू से हमला कर मुझे घायल कर दिया व आंगनबाड़ी केन्द्र के रजिस्टर भी जला दिए गए। जिस पर राजस्व पुलिस चौकी सतपुली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
बताया कि डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ। महिला पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुष्पा देवी व कोयल शर्मा को किमोली तल्ली सतपुली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश चौधरी, महिला मुख्य आरक्षी ज्योति देवराड़ी, आरक्षी देवेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।