MLA Savita Kapoor Inaugurates Roof Construction at Bhawani Balika Inter College विधायक निधि से भवानी बालिका इंटर कॉलेज में छत का निर्माण, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMLA Savita Kapoor Inaugurates Roof Construction at Bhawani Balika Inter College

विधायक निधि से भवानी बालिका इंटर कॉलेज में छत का निर्माण

भवानी बालिका इंटर कॉलेज में विधायक सविता कपूर ने अपनी निधि से छत निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने शिक्षा में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया और बालिकाओं के लिए सुरक्षित शैक्षिक वातावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 9 May 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
विधायक निधि से भवानी बालिका इंटर कॉलेज में छत का निर्माण

भवानी बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कैंट विधायक सविता कपूर ने अपनी विधायक निधि से करवाए गए छत निर्माण कार्य को छात्राओं को समर्पित किया। इस अवसर पर हुए एक सादे समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है और बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को इस कार्य के लिए बधाई दी। भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्या अनीता जोशी ने विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि छत निर्माण से विद्यालय की बालिकाओं को बड़ी राहत मिलेगी, विशेषकर वर्षा ऋतु में।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अंकित अग्रवाल, कुलदीप विनायक, मंडल उपाध्यक्ष प्रेमलता बिष्ट, लक्ष्मी चंद, पूनम गुप्ता, मुकुल शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।