बाल सदन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
बेरमो में जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 3 मई को लोकतांत्रिक बाल सदन का चुनाव संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व...

बेरमो। जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 3 मई को लोकतांत्रिक बाल सदन का चुनाव सम्पन्न हुआ था जिसका शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ। शुरुआत सचिव अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय व आचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सचिव ने नेहा कुमारी कक्षा नवम, उत्सव श्री कक्षा नवम, प्रगति कुमारी, चांदनी कुमारी, रिस्ता कुमारी, विधि कुमारी, शिक्षा रानी व जिया कुमारी सहित अन्य सभी का शपथ ग्रहण कराया गया। कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होने से भविष्य में उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थी आने वाले भविष्य में चुनावी पद्धति से जुड़ी कई जानकारी से भी अवगत होते हैं।
व्यवस्था शकुन्तला कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।