Women File Complaint Against Illegal Bank Withdrawals in Barhi महिलाओं के बैंक खातों से अवैध निकासी, बैंक और थाने में की शिकायत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWomen File Complaint Against Illegal Bank Withdrawals in Barhi

महिलाओं के बैंक खातों से अवैध निकासी, बैंक और थाने में की शिकायत

बरही के करियातपुर की दीपा कुमारी, पार्वती देवी और सुशीला देवी ने अपने बैंक खातों से अवैध निकासी की शिकायत की है। दीपा के खाते से 13,026 रुपये, पार्वती के खाते से 4,129 रुपये और सुशीला के खाते से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 10 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं के बैंक खातों से अवैध निकासी, बैंक और थाने में की शिकायत

बरही, प्रतिनिधि। बरही के करियातपुर की रहने वाली दीपा कुमारी पिता संजय भगत, शिवपुर गांव की पार्वती देवी पति जगदीश प्रजापति और शिवपुर गांव की ही सुशीला देवी के बैंक खाता से अवैध निकासी हुई है। तीनों महिलाओं ने बैंक शाखा और बरही थाना में उसके बैंक खाते से अवैध निकासी की शिकायत की है। पार्वती देवी का बैंक आफ इंडिया बरही शाखा में बचत खाता है। 27 अप्रैल को 4 हजार 129 रुपया बिना उनकी जानकारी के खाता से निकल गया। करियातपुर निवासी दीपा कुमारी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया करियातपुर शाखा में उनका बचत खाता है।

9 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 13 हजार 26 रुपया बिना उनकी जानकारी के निकल गया है। कोशिला देवी का बैंक ऑफ़ इंडिया बरही शाखा में बचत खाता है। 11 अप्रैल को 10 हजार एवं 13 अप्रैल को एक हजार समेत कुल 11 हजार रुपया बिना उनकी जानकारी के खाता से निकल गया। तीनों महिलाओं ने बैंक और थाना को आवेदन देकर मामले की जांच करने पैसा वापसी कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।