Former MP s Name Used to Threaten Electricity Officials Legal Action Taken खुद को पूर्व सांसद बता बिजली अफसरों को धमकाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFormer MP s Name Used to Threaten Electricity Officials Legal Action Taken

खुद को पूर्व सांसद बता बिजली अफसरों को धमकाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Shamli News - सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल का नाम लेकर दो लोगों ने बिजली अधिकारियों को धमकी दी। घरेलू कनेक्शन पर 98 हजार रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया था। आरोपी बबलू और उसके भतीजे अभिषेक ने अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
खुद को पूर्व सांसद बता बिजली अफसरों को धमकाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्व सांसद का नाम लेकर बिजली अधिकारियों को धमकाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली बिल बकाया होने पर विभाग द्वारा कनेक्शन काट देने पर इन लोगों ने सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल का नाम लेकर फोन कर अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों को धमकी दी गई। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊन तहसील क्षेत्र के गांव गागौर निवासी बबलू पुत्र शीशपाल के नाम से घरेलू विद्युत कनेक्शन है। उक्त कनेक्शन पर 98 हजार 224 रुपये बकाया होने के कारण कनेक्शन को स्थायी रूप से काट दिया गया था।

आरोप है कि इस कनेक्शन को जोड़ने के लिए विद्युत वि•ााग के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गागौर पर पूर्व में तैनात अवर अभियंता विकेश कुमार गौड व वर्तमान में तैनात अवर अभियंता सुजीत कुमार को कॉल किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल बताते हुए वि•भागीय नियमों के विरुद्व उक्त बकायेदार बबलू का कनेक्शन जोड़ने और उसके •भतीजे अ•भिषेक सिरोहा द्वारा उसी परिसर में नए कनेक्शन के लिए किए गए आवेदन पर विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने का दबाव बनाया। अवर अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि जब उन्होंने पूर्व सांसद के पीआरओ और पूर्व सांसद के दोनों मोबाइल नंबरों की जांच की तो उक्त नंबर पूर्व सांसद या उनके पीआरओ का नहीं था। जिससे प्रतीत होता है कि पूर्व सांसद का नाम लेकर उक्त फर्जी कॉल सं•ावत: बकायेदार बबलू व उसके •ातीजे अ•िाषेक सरोहा ने की या किसी अन्य से कराई होगी। अवर अभियंता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। शामली कोतवाली पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर बबलू व अभिषेक व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।