Water Crisis Deepens in Tajpur Amidst Rising Temperatures and Poor Infrastructure ताजपुर में सूखने लगे चापाकल, गांवों में संकट, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWater Crisis Deepens in Tajpur Amidst Rising Temperatures and Poor Infrastructure

ताजपुर में सूखने लगे चापाकल, गांवों में संकट

ताजपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के साथ पेयजल संकट गहरा रहा है। नल जल योजना में कुव्यवस्था के कारण कई परिवारों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। चापाकलों की हालत भी खराब है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 11 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
ताजपुर में सूखने लगे चापाकल, गांवों में संकट

ताजपुर। गर्मी की तेज धमक के साथ ही ताजपुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट गहराने लगा है। सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना कुव्यवस्था के कारण गले की हड्डी बन गई है। उसकी हालत चरमराने लगी है। कहीं मोटर जला है तो कहीं रिचार्ज खत्म है तो कहीं घरों में पानी ही नहीं पहुंच रहा है। माधोपुर दिघरुआ में वार्ड तीन, छह एवं वार्ड नौ में दर्जनों परिवार के घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं है। जिस कारण उन्हें दूसरे वार्ड से जाकर पानी लेना पड़ता है। स्थानीय मुखिया ब्रजनन्दन राम ने बताया कि कुछ लोग नया घर बनाए हैं।

जिस कारण उनके यहां कनेक्शन नहीं है। कुछ लोग पहले से ही कनेक्शन नहीं लिए हैं। बताया कि अब नल जल का काम पीएचईडी के द्वारा होता है। कमोबेश अधिकांश पंचायतों में कई स्थानों पर नल जल संबंधी शिकायत बताई जाती है। वहीं पंचायतों में चापाकल का हाल भी बदहाल बना है। नल जल सुविधा उपलब्ध होने के बाद गांव के अधिकांश चापाकल बेकार हो चुके हैं। इक्के दुक्के चापाकल ही शेष बचे हैं। फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड तीन के नरेश पंडित, शिवनाथ पंडित, शीतल पंडित, गनौर पंडित आदि लोगों ने बताया कि मोहल्ले में सड़क किनारे स्थित एकमात्र तारापंप काफी दिनों से बेकार पड़ा है। बिजली नहीं रहने पर नल जल बंद हो जाता है तब यही चापाकल मोहल्ले के लोगों की प्यास बुझाता है। अब वह भी खराब पड़ा है। बताया कि कई माह पूर्व शिकायत करने पर मिस्त्री आकर कुछ मरम्मत कर दिए थे। लेकिन फिर खराब हो गया। उसका पाइप फूटा हुआ है। जिस कारण पानी नहीं दे रहा है। कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। लगभग सभी जगह गांव में इंडिया मार्क तारा पंप का हाल बदहाल बना है। बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा चालू होने योग्य चापाकल को ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।