Doctor Assaulted by Local Goons in Malakpur CCTV Footage Captured पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDoctor Assaulted by Local Goons in Malakpur CCTV Footage Captured

पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज

Shamli News - गांव मलकपुर में पशु पालन विभाग के डॉक्टर आलिम के साथ दबंग सलीम और उसके दो पुत्रों ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में पशु पालन विभाग में तैनात एक डॉक्टर के साथ गांव के एक दबंग ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर मारपीट कर दी मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासीडॉक्टर आलिम ने बताया कि वह पशुधन पालन विभाग में तैनात है। गांव का ही सलीम पुत्र शौकत पीड़ित से नौकर को लेकर रंजिश रखता है। शनिवार को पीड़ित गांव के ही इकराम के घर पर किसी कार्य से गया हुआ था।आरोपी

सलीम अपने पुत्र मोनिस और फैसल के साथ पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट की पूरी घटना पास के लगे के मकान में कैद हो गई। आरोपी पीड़ित डॉक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए घायल के परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।