Brother Killed Over Mobile Charging Dispute in Sangrampur सगे भाइयों के झगड़े में एक की गई जान, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBrother Killed Over Mobile Charging Dispute in Sangrampur

सगे भाइयों के झगड़े में एक की गई जान

Gauriganj News - संग्रामपुर में मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ, जिसमें मनीराम ने अपने भाई सनीराम के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सनीराम की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 11 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
सगे भाइयों के झगड़े में एक की गई जान

संग्रामपुर। मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। इसे लेकर एक ने दूसरे के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के खौपुर बुज़ुर्ग गांव निवासी सनीराम बनवासी (35) शुक्रवार रात लगभग 9 बजे अपने सगे भाई मनीराम के घर मोबाइल चार्ज करने गया था। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी बढ़ गई और बात मारपीट हो गई। बताते हैं कि मनीराम ने दूसरे भाई सनीराम के ऊपर लोहे की पाइप से प्रहार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए सनीराम को पीआरवी की मदद से पहले सीएचसी और फिर वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सनीराम की पत्नी संगीता गर्भवती है। अपने चार छोटे बच्चों संजनी (8), अमित (6), विकास (4) और छोटू (2)को लेकर मायके गई हुई थी। पति की मौत की खबर सुनते ही संगीता बच्चों को लेकर घर पहुंची, जहां पति का शव देखकर वह बेसुध हो गई। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के चौकीदार की सूचना पर संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।