Fire Erupts in Khutouna Market Due to Fireworks Causing Extensive Damage पटाखे से लगी लाग, चार दुकानें जलकर राख, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFire Erupts in Khutouna Market Due to Fireworks Causing Extensive Damage

पटाखे से लगी लाग, चार दुकानें जलकर राख

खुटौना बाजार में बारातियों द्वारा छोड़े गए पटाखे से भीषण आग लग गई। इस घटना में कई दुकानों और होटल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग बुझाने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष और ग्रामीणों ने प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 11 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
पटाखे से लगी लाग, चार दुकानें जलकर राख

लौकही । खुटौना थाना के खुटौना बाजार में बारातियों द्वारा छोड़े गए पटाखा से भीषण आग लग गई। इस घटना में गांधी चौक स्थित बिट्टू कारक एवं लाल बाबू साह के मोर माला व जेनरल स्टोर्स की दुकान तथा सुरेन्द्र कारक के जेनरल स्टोर्स और मुकेश कुमार मिश्र के होटल में आग लग गई। पीड़ितों के अनुसार उसके दुकान में रखी सभी सामान जलकर राख हो गया। इसमें लाखो रुपये के क्षति का अनुमान है। बताया जाता है कि स्थानीय राम-जानकी विवाह भवन में शादी का आयोजन था,बगल के गांव से बारात आयी थी। बारात घूमने के लिए निकला। बाजार की सभी दुकाने बंद थी।

इसी क्रम में बारात पक्ष द्वारा पटाखे छोड़ेजाने लगे। पटाखे की चिनगारी बगल के जेनरल स्टोर्स की दुकान में जा गिरी। इसके गिरने के साथ दूकान में आग लग गई और देखते हीं देखते आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि अपने आस पड़ोस के दुकानों को भी अपना निवाला बना लिया। होटल में कुछ गैस सिलेंडर था,जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना के बाद खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार थाना में रखे अग्नि शामक वाहन लेकर पहूंचे ,लेकिन इससे भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।