Students Celebrate Mother s Day at Benison School with Colorful Performances स्कूल में मदर्स-डे पर माताओं को सम्मानित किया , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStudents Celebrate Mother s Day at Benison School with Colorful Performances

स्कूल में मदर्स-डे पर माताओं को सम्मानित किया

Saharanpur News - बेनिसन स्कूल में मदर्स-डे के अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य, गीत, कविताएं और नाटकों के माध्यम से मातृत्व के महत्व को दर्शाया। प्रधानाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में मदर्स-डे पर माताओं को सम्मानित किया

बेनिसन स्कूल में मदर्स-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए सभी का मनमोह लिया। इस दौरान बच्चों ने अभिभावकों को उपहार भेंट किए। देवबंद के इंद्रपुर मार्ग स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविताओं और नाट्य प्रस्तुतियां देकर मातृत्व के महत्व को भावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने कहा कि मां जीवन की पहली गुरु होती है। इस दिन का उद्देश्य माताओं के प्रति आभार प्रकट करना और उनके त्याग व स्नेह को सम्मान देना है। प्रबंधक डॉ. शाइस्ता चौधरी और नदीम चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को मातृत्व का सम्मान करना और माताओं एवं बच्चों के बीच के संबंध को और सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम में माताओं के लिए खेल और गतिविधियां भी रखी गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम उपरांत माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।