Fatehpur Protest Against Fraud Continues 253 Days of Action and Discussion on Terrorism पाक की नापाक हरकत की हुई निंदा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Protest Against Fraud Continues 253 Days of Action and Discussion on Terrorism

पाक की नापाक हरकत की हुई निंदा

Fatehpur News - -आंदोलन के 253वें दिन लिए कई निर्णय -आंदोलन के 253वें दिन लिए कई निर्णय -आंदोलन के 253वें दिन लिए कई निर्णय -आंदोलन के 253वें दिन लिए कई निर्णय

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
पाक की नापाक हरकत की हुई निंदा

फतेहपुर। नहर कालोनी परिसर में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के चल रहे आंदोलन के 253वें दिन विभिन्न मुद्दो पर विचार किया गया। साथ ही पाक की नापाक हरकतों पर चर्चा कर उसकी जमकर निंदा की गई। वहीं आने वाले समय में भुगतान न होने की दशा में वृहद आंदोलन की रणनीति बनाई गई। संगठन के रामशरन दास ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले में मारे गए देश वासियों के सम्मान की लड़ाई के लिए चलाए जाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद का जड़ से खात्मा किया जाए। उन्होंने भारत व पाकिस्तान के मध्य चल रहे युद्ध में सीज फायर का उल्लंघन करने वाले पाक को करारा जवाब देते हुए उसे सबक सिखाए जाने की बात कही गई।

कहा कि बार-बार पाकिस्तान धोखा करते हुए मासूम नागरिकों पर हमला कर रहा है। लेकिन देश के सैनिक उनकी इस नापाक हरकत को मुंहतोड जवाब दे रहे हैं। कहा कि संगठन सैनिकों के लिए ब्लड भी डोनेट करेगा। कहा कि ठगी पीड़ितों का भुगतान न होने की दशा में चार जून को आंदोलन को धार देते हुए वृहद रूप से छेड़ा जाएगा। कहा कि प्रशासन के साथ एजेंट की सुरक्षा व निवेशकों के भुगतान दावा फार्म जमा करने के साथ ही कार्यवाही व कब से भुगतान शुरू होगा, इसकी जानकारी का आदान प्रदान किए जाने के लिए संवाद होना है। इस मौके पर सूरजदीन विश्वकर्मा, अमृतलाल, सतीश कुमार, बिंदा प्रसाद, रामभवन, प्रदीप, दयाराम, विनोद, राकेश, अंबिका, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।