हत्या के मामले में फैसले का दबाव, हत्या की धमकी
Shamli News - थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर की विधवा महिला ने हत्या के आरोपी पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का पति गत 1 मार्च को हत्या का शिकार हुआ था। पुलिस ने आरोपी...

थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी विधवा महिला ने हत्याकांड के आरोपी पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी व मुकदमा वापस लेने का आरोप लगाते हुए हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को जेल भेजने की मांग की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 04थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी महिला सीमा ने बताया की गत 1 मार्च को उसके पति कुलदीप पुत्र सुरेंद्र को थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी अभय कुमार मलिक और उसके भाई कमल मलिक पुत्र रामेर सिंह ने पीट-पीटकर हत्या कर शव अपने ही के खेत में डाल दिया था।
पुलिस ने घटना का खुलासा कर हत्या आरोपी अभय कुमार मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्याकांड का दूसरा आरोपी कमल मलिक फरार चल रहा है। और पीड़िता पर मामले में मुकदमा वापस लेते हुए फैसला करने का दबाव बना रहा है। आरोपी पीड़िता सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि हत्या आरोपी एक गिरोह बंद बदमाश है जो पीड़िता सहित उसके परिवार के साथ अप्रिय घटना घटित कर सकता है पीड़ित महिला ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हैं हत्या आरोपी को जेल भेजने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।