Principal Encourages Parents to Send Children to School Under Back to School Program स्कूल रूआर के तहत केवालटोला का किया भ्रमण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPrincipal Encourages Parents to Send Children to School Under Back to School Program

स्कूल रूआर के तहत केवालटोला का किया भ्रमण

मेदिनीनगर के रजवाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने रुआर-2025 कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 10 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल रूआर के तहत केवालटोला का किया भ्रमण

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने रुआर-2025 (बैक टू स्कूल) कार्यक्रम के तहत रजवाडीह गांव के केवालटोला का भ्रमण किया। इनके साथ सहायक अध्यापक विजय कुमार ठाकुर भी थे। प्रधानाध्यापक ने अभिवंचित वर्ग के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पढ़ने से लेकर खाने व खेलने तक की नि:शुल्क व्यवस्था विद्यालय में है। इसके बाद भी आप लोग बच्चों को रोज विद्यालय नहीं भेजते जबकि भरोसा हमेशा दिलाते हैं।अनेक बच्चे बकरी चराने,घर की रखवाली करने या माता-पिता के काम में हाथ बटाने या फिर रोजगार के लिए माता-पिता के पलायन में उनके साथ होने जैसे कारणों से विद्यालय नहीं जाते।

प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे विद्यालय नहीं भेजकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करें। यह समय बच्चों के पढ़ने-लिखने का है। इस अवसर को कतई न गंवायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।