भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की जिला-प्रखंड कमेटी का गठन 7 जुलाई को
आदित्यपुर में भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की बैठक हुई, जिसमें 7 जुलाई को जिला और प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चूहाड़ विद्रोह, भूमिज विद्रोह और भूमिज समाद पर चर्चा की गई। कई सरदार...

आदित्यपुर। केन्द्रीय संगठन सचिव देवनाथ सिंह सरदार की अध्यक्षता में बिकानीपुर (कान्ड्रा पंचायत क्षेत्र) में संपन्न हुई भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की बैठक में आगामी 7 जुलाई को जिला और प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व बैठक में चूहाड़ विद्रोह, भूमिज विद्रोह और भूमिज समाद के उपर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर खिरोद सरदार, कालीचरण सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, अजीत सरदार, अनिल सरदार, रमेश सरदार, जितेन्द्र सिंह सरदार, भरत भूमिज, जय सिंह सरदार, प्रेमचन्द्र सरदार, विष्णु सिंह सरदार, बलराम सरदार, तारा सिंह सरदार, विष्णु सरदार, उमेश सरदार, तारा सिंह सरदार, पवन सिंह सरदार, आनन्द सिंह सरदार, सुखलाल सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।