मांगलिक आयोजन में मारपीट, पांच महिला समेत नौ घायल
Balia News - बैरिया के मुंज के डेरा (इब्राहिमाबाद) गांव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी सोनबरसा में चल रहा है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मुंज के डेरा (इब्राहिमाबाद) गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी सोनबरसा में कराया गया। मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, बलवा, महिलाओं को अपमानित करने आदि में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश यादव के घर लड़की की शादी तथा पड़ोसी रामेश्वर यादव के घर मुंडन संस्कार का आयोजन था। ओम प्रकाश के घर महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं, जबकि रामेश्वर के दरवाजे पर नाच मंडली नृत्य प्रस्तुत कर रही थी।
नाच देखने के क्रम में कहासुनी हो गई। आरोप है कि रामेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, राजेश यादव, उमेश यादव, साधु यादव, जितेंद्र यादव, रंजीत यादव, दीनबंधु यादव, रामबंधु यादव, अंकित यादव, बृजेश यादव, रामायण यादव, संदीप यादव, पप्पू यादव, रजनीश यादव उर्फ कल्लू यादव ने ओम प्रकाश के घर पर लाठी-डंडा व अन्य हथियारों के साथ धावा बोल दिया। घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं को अपमानित किया। मारपीट में ओम प्रकाश यादव, हरि यादव, पिंटू यादव, ददन यादव के अलावा पांच महिलाएं घायल हो गईं। एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश यादव की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।