Missing Laborer Santosh Sahu s Body Not Found After Tunnel Accident in Telangana टनल हादसे में लापता मजदूर संतोष का परिजनों ने किया प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMissing Laborer Santosh Sahu s Body Not Found After Tunnel Accident in Telangana

टनल हादसे में लापता मजदूर संतोष का परिजनों ने किया प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार

सात वर्षीय बेटे ऋषभ ने दी मुखाग्नि सात वर्षीय बेटे ऋषभ ने दी मुखाग्नि सात वर्षीय बेटे ऋषभ ने दी मुखाग्नि सात वर्षीय बेटे ऋषभ ने दी मुखाग्नि सात वर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 12 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
टनल हादसे में लापता मजदूर संतोष का परिजनों ने किया प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार

गुमला, प्रतिनिधि । तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन एसएलबीसी सुरंग हादसे में लापता हुए गुमला थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी मजदूर संतोष साहू का शव ढाई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं मिल सका। रविवार को परिजनों ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनका प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया। तिर्रा श्मशान घाट में सात वर्षीय पुत्र ऋषभ ने पिता को मुखाग्नि दी। 22 फरवरी को हुए इस हादसे में संतोष साहू समेत जिले के चार मजदूर सुरंग में फंस गए थे। दो महीने से अधिक समय तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

परिजन लगातार उम्मीद में थे कि शायद संतोष सकुशल लौट आएं, लेकिन अंततः प्रतीक्षा समाप्त करते हुए उन्होंने अंतिम संस्कार का निर्णय लिया। संतोष साहू 2010 में संतोषी देवी के साथ विवाह बंधन में बंधे थे। उनके तीन बच्चे हैं 12 वर्षीय रीमा,11 वर्षीय राधिका और सात वर्षीय ऋषभ। रीमा गुमला एसएस गर्ल्स हाई स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है,जबकि राधिका और ऋषभ गांव के स्कूल में पढ़ते हैं। परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी संतोष के कंधों पर थी। तीन मई को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अगुवाई में तेलंगाना सरकार की ओर से संतोष के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था। साथ ही, संतोष साहू का मृत्यु प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।