330th Sunday Cleanliness and Awareness Program at Kadhagola Ganga Ghat गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar News330th Sunday Cleanliness and Awareness Program at Kadhagola Ganga Ghat

गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गयागंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गयागंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्र

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 12 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
गंगा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

सेमापुर, संवाद सूत्र काढ़ागोला गंगा घाट पर 330 वां रविवार को स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वही गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा ने बताया कि गंगा समग्र के कार्यकर्ता काढ़ागोला गंगा घाट पर लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है। हमारे पूर्वजों ने गंगा मैया को धरती पर लाने के लिए बहुत तपस्या किया,त्याग किया है तब गंगा मैया अवतरण धरती हुआ है।गंगा मैया के धरती पर आने से धरती सुजलाम सुफलाम हो गई है। मां गंगा मोक्षदायिनी है।इनको स्वच्छ एवं निर्मल बनी रहे इसके लिए हमसभी जनमानस को योगदान देना होगा।जागरूकता के लिए गंगा समग्र के स्वेंगसेवक लगातार प्रयास कर रहे हैं।गंगा

समग्र द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा, जिला सहसंयोजक मनोज साह,जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह,योगेश पाल,लक्ष्मण भगत, रूदल मंडल, अघोरी बाबा, मनोज बाबा,किरण देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोगों मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।