दुनिया में पहचान बना रहा वीटीआर: मंत्री
वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर देश-दुनिया के पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरों की पहचान बढ़ रही है। उन्होंने जंगल सफारी की...

हरनाटाड़। वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर पहुंच रहे देश-दुनिया पर्यटकों के दिलों में यहां की सुन्दरता का छाप दिखने लगी है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देश-दुनिया में पहचान बना रहा है। पर्यटक सांस्कृतिक, सभ्यता, प्राकृतिक सम्पदाएं और प्राकृतिक सुन्दरता से रूबरू हो रहे हैं। वीटीआर समेत बिहार के सभी पर्यटन केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये बाते वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहीं। वे मंगलवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे थे। बुधवार सुबह वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के, वन प्रमंडल दो के डीएफओ पियूष बरनवाल, बेतिया वन प्रमंडल बेतिया के डीएफओ अतीश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ जंगल सफारी किया।
मंत्री ने वीटीआर जंगल में स्थापित मदनपुर, जटाशंकर, कौलेश्वर मंदिर पूजा-अर्चना की। वहीं गोबर्धना जंगल में पहाड़ों पर स्थापित सोमेश्वर मंदिर जाने वाले रास्तों से रूबरू हुए। मौके पर मंत्री ने कहा कि वीटीआर का पर्यटन केंद्र वास्तव में मनमोहक है। इस दौरान वे थारू आदिवासियों के झमटा नृत्य व हस्तकला को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये। उन्होंने कहा कि यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। मैं यहां पहली बार आया हूं। मदनपुर देवी स्थान, सोमेश्वर मंदिर को पर्यटन केंद्र से जोड़ने के साथ विकसित करने को लेकर पहल की जाएगी। मौके पर वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ,पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र अधिकारी श्रीनिवासन नवीन, गनौली वनक्षेत्र अधिकारी राजकुमार पासवान, गोबर्धना वनक्षेत्र अधिकारी सत्यम कुमार आदि वनपाल वनरक्षी व वनकर्मी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।