10 में पौधे लेकर लगाएं, तीन वर्ष पाएं 70 रुपये
बेतिया में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने वन प्रमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 1.5 लाख किसानों को वानिकी योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। योजना के तहत किसान...

बेतिया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की मंत्री डॉ सुनील कुमार के द्वारा गुरुवार को वन प्रमंडल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख किसानों को वानिकी योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत किसान 10 रुपये वन विभाग से पौधे लेकर अपने खेतों में लगाएं। तीन वर्षों के बाद पौधे के बदले उन्हें 70 रुपये मिलेंगे। 10 बीघा खेत वाले किसान एक बीघा में इस योजना से पौधे लगाएं। इससे उनकी आय बढ़ेगी। कहा कि पर्यावरण दिवस के पूर्व उदयपुर में तैयार हो रहे पार्क व अन्य सुविधाओं को पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने किसानों जीविका दीदियों व स्वयंसेवी संस्थानों के सदस्यों से मुलाकात की। गुप्तेश्वर धाम, मंदार पर्वत और विश्वामित्र पार्क का होगा विकास मंत्री कहा कि रामनगर में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वीटीआर केजंगलों में स्थित सोमेश्वर पर्वत के उन्नयन का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसमें तेजी लाने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के बक्सर में विश्वामित्र पार्क बनेगा। रोहतास के गुप्तेश्वर धाम के उन्नयन का काम किया जा रहा है। मंदार पर्वत के आसपास के क्षेत्र को भी विकसित किया जाएगा। मंदार पर्वत को इको टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने बेतिया वन प्रमंडल के नए कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बैनर के माध्यम से ‘हर रविवार इको फ्रेंडली काम,एक घंटा पर्यावरण के नाम का संदेश दिया गया। मौके पर वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के, डीएफओ अतिश कुमार, वन क्षेत्र अधिकारी रामप्रवेश ठाकुर, वनपाल मुकेश कुमार, वनरक्षी रुदल कुमार, केशव राज व नीतेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।