गोपालगंज गई कुशीनगर की किशोरी से गैंगरेप, 3 हैवानों ने बेरहमी से पीटा; नाखून से नोच डाला शरीर
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की किशोरी के पिता लकवाग्रस्त हैं। सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप श्यामपुर मठिया में उनका इलाज चलता है। पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार रात किशोरी सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी रही।

लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने बिहार के गोपालगंज गई कुशीनगर के कुबेरस्थान क्षेत्र की रहने वाली किशोरी (उम्र 17 वर्ष) के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह सामूहिक दुष्कर्म किया। दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला। कान और नाक से सोने के गहने भी छीन लिए। किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बिहार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की किशोरी के पिता लकवाग्रस्त हैं। सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप श्यामपुर मठिया में उनका इलाज चलता है। पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात किशोरी सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी रही।
पिता के लिए पानी लाने गई थी
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह सुबह की ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच पिता को प्यास लगी तो वह पानी लेने हैंडपंप की तरफ गई। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर सुनसान गली में ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाश बेहोशी की हालत में उसे वहीं छोड़ भाग गए। कुछ देर बाद बाजार के लोगों ने किशोरी को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपित सासामुसा के अभिषेक ने अपना अपराध भी कबूल किया है।
बीमार पिता के साथ बदहवास दुष्कर्म पीड़िता पहुंची घर
सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी टूट गयी है। सोमवार को दोपहर बाद पिता के साथ वह बदहवास हालत में घर पहुंची। बेटी पिछले चार माह से प्रत्येक 15 दिन पर पिता को इलाज कराने के लिए सासामूसा के समीप श्यामपुर मठिया इलाज कराने ले जाती थी। सोमवार की शाम को ही पूरा परिवार घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी में निकल गया।
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता पहले गुमटी में दुकान चलाता था। दुकान में पूंजी कम होने पर उसने दुकान बंद कर दी और मजदूरी करने लगा। चार माह पूर्व उसको ब्रेनहैमरेज हो गया। इसी कारण लकवाग्रस्त हो गया। उसकी एक बेटी व एक बेटा है। पिता के बीमार होने पर बेटा एक टेंपो चला परिवार की अजीविका चलाता है। बीमार पिता को लेकर बेटी के साथ पिछले चार माह से प्रत्येक 15 दिन पर बिहार के सासामूसा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर श्यामपुर मठिया में डॉक्टर के यहां इलाज कराने जाती थी। दोनों बाप-बेटी शाम को ट्रेन पकड़ कर जाते थे तथा रात पुन: घर लौट आते थे।
रविवार की सुबह बेटा टेंपो से बहन और लकवाग्रस्त पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ ट्रेन में बैठाने के बाद गाड़ी चलाने चला गया। लौटते वक्त ट्रेन छूट जाने के कारण पिता और बेटी दोनों को रेलवे स्टेशन रूकना पड़ा। बीमार पिता को प्यास लगने पर बेटी चापाकल पर पानी लेने गई थी तो तीन बदमाशों ने उससे हैवानियत की। मारपीट कर उसके गहने भी छीन लिया। प्रभारी निरीक्षक कुबेरस्थान स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इसकी सूचना मिली है। पीड़िता का पूरा परिवार देर शाम रिश्तेदारी में चला गया है।
बेटी के शरीर पर नाखूनों के निशान देख फफक पड़े पिता
पीड़िता के लकवाग्रस्त पिता जब अस्पताल में पहुंचे तो बेटी की हालत देख फफक पड़े। किशोरी के शरीर पर जगह-जगह नाखूनों के निशान हैं। पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि वह श्यामपुर में इलाज कराने आए थे। अस्पताल में मौजूद किशोरी की एक परिजन ने बताया कि उसकी शादी इसी साल होने वाली है।