फिल्म के हीरो की तरह ED अफसर ने कांग्रेस नेता को दबोचा; वीडियो हो गया वायरल
ईडी ने रविवार रात हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है।

बॉलिवुड की फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि हीरो से बचने के लिए विलेन भागता है। आगे-आगे विलेन और पीछे-पीछे हीरो। काफी दूर दौड़ने के बाद हीरो विलेन को गिराकर दबोच लेता है और फिर ढिशुम-ढिशुम। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के परिसर में सोमवार की रात ऐसा ही हुआ। लेकिन यहां किरदार असली थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक बड़े अफसर ने कांग्रेस के एक पूर्व विधायक को इसी तरह गिरफ्तार किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ईडी ने रविवार रात हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया। छौक्कर और उनके बेटों विकास (फरार) और सिकंदर पर 1,500 से अधिक घर खरीददारों को ‘धोखा’ देने और उनसे प्राप्त 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की अपनी ‘रियल एस्टेट’ कंपनियों ‘माहिरा ग्रुप’ के माध्यम से हेराफेरी करने का आरोप है। ईडी ने नवंबर 2021 में पूर्व विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। वह पिछले साल मई से छौक्कर को समन जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कह रही है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।
ईडी को खुफिया जानकारी मिली थी कि 61 साल के पूर्व विधायक छौक्कर दिल्ली के शांगरी-ला होटल के 'ग्रेप्पा बार' में है। इस मामले के जांच अधिकारी गौतम बरई घटनास्थल पर पहुंच गए। ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब छौक्कर का ईडी अधिकारी से सामना हुआ, तो वह बाहर की ओर भागने लगे। बरई ने ईडी के गुरुग्राम क्षेत्र के जॉइंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल के साथ मिलकर पूर्व विधायक का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
दौड़ाया, गिराया और दबोच लिया
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि छौक्कर के पीछे ईडी के अधिकारी दौड़ रहे हैं। गेट के पास जाकर पूर्व विधायक को अफसर जमीन पर गिराने में कामयाब हो जाते हैं। गिरते ही पूर्व विधायक का कॉलर पकड़कर दबोच लिया जाता है। इसके बाद गार्ड्स भी दौड़ते हैं और गेट को बंद कर दिया जाता है।
ईडी अफसरों पर हमले की भी कोशिश
ईडी अधिकारियों का यह भी आरोप है कि छौक्कर ने ईडी अधिकारियों और होटल के कर्मचारियों पर ‘हमला’ करने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि ईडी ने स्थानीय पुलिस को बुलाया और एक कांस्टेबल की मदद से छौक्कर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया एवं रात दो बजकर 37 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि छौक्कर को गुरुग्राम की एक अदालत ने छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।
बेटे को भी किया जा चुका है गिरफ्तार
पानीपत जिले के समालखा से पूर्व विधायक पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव हार गए थे। सिकंदर को पिछले साल अप्रैल में ईडी ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। ईडी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया है कि धर्म सिंह छौक्कर माहिरा ग्रुप की कम से कम छह कंपनियों (माहिरा होम्स प्राइवेट लिमिटेड) में निदेशक थे, जो गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर रही थीं। एजेंसी ने दावा किया कि घर खरीदने वालों से एकत्र धन को ‘फर्जी’ खरीददारियों के माध्यम से इधर से उधर किया गया, और 56 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की।
(भाषा इनपुट के साथ)