सूट के साथ प्लाजो काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आप रेडीमेड सूट की जगह सूट सिलवाकर पहनना पसंद करती हैं तो आपके ओवरऑल सूट को बहुत ही फैंसी और डिजाइनर लुक देने के लिए सिंपल प्लाजो की जगह डिजाइन वाला बनवाएं। यहां देखिए प्लाजो के 9 ट्रेंडी डिजाइन।
सूट के साथ पैंट प्लाजो बनवा रही हैं तो मोहरी पर इस तरह के लूप डिजाइन को बनवाएं। ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। Photo Credit: goldenboutique441
पैंट प्लाजो को फैंसी लुक देने के लिए इस डिजाइन को ट्राई करें। ये पैटर्न सिंपल से सूट को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए काफी है। Photo Credit: suitdesignsnew
प्लाजो को सिंपल रखने की जगह उस पर लेस लगवाएं। लेस से पैंट दिखने में काफी ज्यादा फैंसी लगने लगेगी। Photo Credit: suitdesignsnew
ये डिजाइन भी प्लाजो को काफी सुंदर और स्टाइलिश लुक देता है। इसमें मोहरी पर तिकोनी कटिंग है और ऊपर की तरफ सिलाई से लाइन बनाई गई है। Photo Credit: suitdesignsnew
प्लाजो में इस तरह के क्रॉस डिजाइन को बनवाकर ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ पैंट को एंकल लेंथ का ही रखें। Photo Credit: gillcreations19
हैवी सूट के साथ इस तरह का प्लाजो डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इस डिजाइन के बॉर्डर को ऊपर और नीचे से कमूरे वाली लेस से सजाएं। Photo Credit: design_catchup
सूट के साथ अगर प्लाजो कंट्रास्ट रंग का है तो कुर्ती के बचे कपड़े से इस तरह का डिजाइन बनवाएं और इसपर एक बो भी लगवाएं। Photo Credit: mallhi_boutique
डेली वियर सूट के लिए ये प्लाजो डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें सिलाई से डिजाइन दिया है और बॉर्डर पर डबल लूप लेस लगी है, जो प्लाजो के कपड़े से ही बनी है। Photo Credit: reetdesignsofficial
ये डिजाइन आपके सिंपल से सूट को एकदम स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए काफी है। इस डिजाइन में लगे फूलों पर आप मोती लगवाएं। Photo Credit: kir_am_designer