Gujarat heavy rains thunderstorm weather update 14 died know what imd said Mausam news गुजरात के लोगों पर कहर बनकर टूटा मौसम,मचाया खूब तांडव,अब तक 14 की मौत, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat heavy rains thunderstorm weather update 14 died know what imd said Mausam news

गुजरात के लोगों पर कहर बनकर टूटा मौसम,मचाया खूब तांडव,अब तक 14 की मौत

गुजरात में तो मौसम जैसे आफत बनकर टूटा। बारिश,ओलावृष्टि,बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य भर में बिजली और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद, पीटीआईTue, 6 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के लोगों पर कहर बनकर टूटा मौसम,मचाया खूब तांडव,अब तक 14 की मौत

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। मई का महीना अमूमन प्रचंड गर्मी का होता है,लेकिन इसके शुरुआती हफ्ते में मौसम कूल-कूल है। कई जगहों में भीषण गर्मी से थोड़ा छुटकारा मिला तो कहीं इससे भारी नुकसान भी हुआ है। गुजरात में तो मौसम जैसे काल बनकर टूटा। बारिश,ओलावृष्टि,बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य भर में बिजली और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने अपनी जानकारी में बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के 253 तालुकाओं में से 168 में बेमौसम बारिश हुई है, जिसमें खेड़ा,गांधीनगर,मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक बारिश हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण कई जिलों में पेड़,होर्डिंग (बड़े विज्ञापन बोर्ड) और खंभे उखड़ गए र घरों के कुछ हिस्से गिर गए। इसके चलते कई लोग घायल हो गए। एसईओसी (राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र) के अनुसार,सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद,आणंद,खेड़ा,दाहोद,अरावली और वडोदरा जिलों में बिजली गिरने,करंट लगने और पेड़,घर और होर्डिंग गिरने जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में तेरह लोगों की मौत हो गई और रविवार को अहमदाबाद के विरमगाम में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एसईओसी ने बताया कि खेड़ा जिले में चार, वडोदरा में तीन, अहमदाबाद, दाहोद और अरावली में दो-दो और आणंद जिले में एक मौत हुई। चार लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई, जबकि दो लोगों की मौत होर्डिंग के नीचे आने से हुई। दो लोगों की मौत करंट लगने से, तीन की बिजली गिरने से और तीन अन्य की मौत घरों के हिस्से गिरने से हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दाहोद जिले के लिमखेड़ा में तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बिजली और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में बनासकांठा, कच्छ, साबरकांठा, अरावली और आणंद जिलों के कुछ अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। बेमौसम बारिश के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान गिर गया। आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।