300 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, कार जब्त
मनोहरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने कार चालक एम वेंकटेश रमन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि शराब को किशोर...

मनोहरपुर।मनोहरपुर पुलिस ने बीते सोवमार की देर रात गुप्त सूचना पर संचालित वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में ले जा रहे 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने कार चला रहे टाटा के करनडीह निवासी एम वेंकटेश रमन को भी गिरफ्तार किया है।इस बावत प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी देतें हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने बताया की उच्च अधिकारियो को गुप्त सूचना मिली की जमशेदपुर से मनोहरपुर की ओर रात्रि में अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जा रहा है,जिसके आलोक में एक टीम गठित किया गया,जिसमे थाना प्रभारी अमित खाखा, पु.अ.नि,राजदेव पासवान,एसआई जितेंद्र कुमार समेत दलबल सहित जवान शामिल थे।
जहां पुलिस द्वारा रात्रि बारह बजे रेलवे क्रॉसिंग के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रात के करीब एक बजे एक इनोवा कार सख्या जेएच 05ए एच 0120 रेलवे क्रॉसिंग होकर गुजरने लगा। जहां चेकिंग कर रहे पुलिस ने गाडी रोकने को कहा तो गाड़ी चला रहे एम.वेंकटेश गाड़ी रोक कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और गाड़ी चेक किया तो गाड़ी में 25 कार्टून में रखे गए करीब 300 पीस अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त कर आरोपी जो पकड़ कर थाना लाया गया। जहां गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया की टाटा के परसुडीह थाना के किताडीह निवासी राजेश प्रसाद नामक अवैध शराब का कारोबारी ने इस शराब को मनोहरपुर के होटल संचालक किशोर साहू के घर में उतारने को कहा। वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 15/2025 में तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज कर अग्रेतर कार्रवाई में.जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा किशोर साहू के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है,ज्ञात हो की किशोर साहू पर पूर्व से ही अवैध शराब कारोबार में संलिप्तता का आरोप लगता रहा है,अवैध शराब कारोबार मामले में उस पर पहले भी मामले दर्ज हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।