110 वाहनों के बेड़े में 16 सौ श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर रवाना हुए
विकासनगर, संवाददाता। धाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से मंगलवर को छोटे-बड़े 110 वाहनों में 16 सौ यात्री चार धाम के लिए रवाना हुए। याताय

चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से मंगलवर को छोटे-बड़े 110 वाहनों में 16 सौ यात्री चार धाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर तीन यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि चार वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने पर हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन माध्यम से उनकी खामियों को दूर किया गया। अभी तक कुल 9832 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा जैसे-जैसे परवान चढ़ रही है, हरबर्टपुर और कटापत्थर में भी यात्रियों के जत्थे दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यात्रियों के पहुंचने से हरबर्टपुर, कटापत्थर के व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
यात्रा संचालन केंद्र में तैनात कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षा बलों के जवान यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। प्रशासन के आला अधिकारी भी हर दिन यात्रा संचालन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। सोमवार से बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए भी हरबर्टपुर से यात्रियों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। केदारनाथ और बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद अब यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। कटापत्थर चैक पोस्ट पर तैनात परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी ने बताया कि हरबर्टपुर और कटापत्थर में प्रत्येक यात्रा वाहन के दस्तावेज, ग्रीन कार्ड जांचने के साथ ही प्रत्येक यात्री का ट्रिप कार्ड जांचा जा रहा है। कुछ खामियां पाए जाने पर उनमें ऑनलाइन सुधार कर वाहनों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।