करेली में तीन गोवंशों के अवशेष मिले, हंगामा
Prayagraj News - करेली क्षेत्र के पाल नगर डाही में मोबाइल टावर के समीप तीन गोवंश के अवशेष मिलने से हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों और गोरक्षा समितियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में अज्ञात के...

करेली क्षेत्र के पाल नगर डाही में मंगलवार की सुबह मोबाइल टावर के समीप तीन गोवंशों के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। गोरक्षा समिति, विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। घटनास्थल पर एसीपी समेत करेली व एयरपोर्ट थाने की पुलिस फोर्स पहुंची। करेदहा निवासी जंगली निषाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करेदहा निवासी जंगली निषाद के घर के बाहर बंधे तीन गोवंश सोमवार की रात चोरी हो गए। परिवार के सदस्यों ने आसपास पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली।
दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पीड़ित पक्ष खोजते-खोजते पाल नगर डाही स्थित मोबाइल टावर के समीप पहुंचा तो तीन गोवंश का कटा सिर, अस्थियां व खून मिला। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा समिति के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी ने डीसीपी नगर अभिषेक भारती को मोबाइल पर जानकारी दी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर एसीपी बैरहना राजकुमार मीणा, एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव समेत थाना करेली व एयरपोर्ट की पुलिस पहुंची। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने अवशेष का पोस्टमार्टम कराकर सैंपल एकत्र किया। जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर अवशेष को वहीं दफना दिया। एसीपी राजकुमार मीना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विविध कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर रवि निषाद, कमलेश मिश्रा, सीता राम, पप्पू केसरवानी, जंगली निषाद, आशीष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।