अवैध रिफिलिंग केंद्र पर छापा, कई सिलेंडर जब्त
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग केंद्र पर छापेमारी की। कार्रवाई में 25 सिलेंडर, एक 8 किलो का सिलेंडर और दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।...

हल्द्वानी, संवाददाता दमुवाढूंगा क्षेत्र में मंगलवार को अवैध रूप से संचालित एलपीजी गैस रिफिलिंग केंद्र पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से ऑटो रिक्शा और 5 किलोग्राम के सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान मौके से 5 किलो के 25 सिलेंडर, एक 8 किलो का सिलेंडर और दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रिफिलिंग केंद्र के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उपजिलाधिकारी ने मामले में आपूर्ति विभाग को भारत गैस एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।