Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Post Notice at Home of Kidnapping Suspect Rithik Nayak in Khunti
अपहरण मामले में फरार ऋतिक नायक के घर खूंटी पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
खूंटी थाना क्षेत्र में बड़ाईक टोली की एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी ऋतिक नायक के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। आरोपी पांच महीने से फरार है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 08:17 PM

खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के बड़ाईक टोली निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी ऋतिक नायक के घर शनिवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। आरोपी पर कांड संख्या 164/2024 के तहत मामला दर्ज है और वह पांच महीने से फरार है। अनुसंधानकर्ता पुअनि सीताराम दांगी ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार तामील किया और लोगों से जानकारी देने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों से भी आरोपी को आत्मसमर्पण कराने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।