नेट परीक्षा में श्रद्धा का देश में रहा 14वां रैंक
Balrampur News - बलरामपुर की निवासी श्रद्धा सिंह ने ऑल इंडिया यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में 14वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। एमएलके पीजी कॉलेज से एमएससी वनस्पति विज्ञान की छात्रा श्रद्धा ने बचपन से ही टॉप...

बलरामपुर, संवाददाता। विशूनीपुर गांव निवासिनी श्रद्धा सिंह ने ऑल इंडिया यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में देश में 14वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला एमएलके पीजी कॉलेज से इस प्रतिभाशाली छात्र ने 2024 में एमएससी वनस्पति विज्ञान से किया है। बचपन से ही टॉपर रहने वाली प्रतिभाशाली छात्रा श्रद्धा ने नेट में ऑल इंडिया में 14वां स्थान हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इनके पिता सहकारी गन्ना समिति उतरौला में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्य कर रहे हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, माता माया सिंह, वैभव विक्रम सिंह, प्रणव विक्रम सिंह, अमेय विक्रम सिंह सहित पूर्व गन्ना सचिव केपी मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।