बिना अनुमति के अधिकारी न छोड़ें मुख्यालय: डीएम
Balrampur News - बलरामपुर में हीटवेव लू को राज्य आपदा घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने जन सामान्य और पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं...

बलरामपुर, संवाददाता। हीटवेव लू को सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है। इसके राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जन सामान्य व पशु पक्षियों को लू से बचाने के लिए सभी विभागों से आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। डीएम ने बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया है। शनिवार डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संभावित हीटवेव लू से राहत एवं बचाव कार्य के मद्देनजर बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।