Inspection of Petrol Pumps in Balrampur Reveals Issues with Facilities पेट्रोल पंपों पर नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, जांच में मिली खामियां, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsInspection of Petrol Pumps in Balrampur Reveals Issues with Facilities

पेट्रोल पंपों पर नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, जांच में मिली खामियां

Balrampur News - निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पंपों

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 3 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंपों पर नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, जांच में मिली खामियां

निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर शनिवार को जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पंपों की जांच की गई। मुख्यालय पर सदर एसडीएम हेमंत गुप्ता व पूर्ति निरीक्षक वीरेन्द्र यादव ने वीर विनय चौराहा व तहसील के पास स्थित पेट्रोल पंप की जांच की। यहां पर शौचालय व पेयजल सहित अन्य समस्याएं मिलीं। सदर एसडीएम हेमंत गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर तहसील के पास स्थित शशि पेट्रोल पंप व वीर विनय चौराहा स्थित पेट्रोल पंप की जांच की गई, जिसमें पेयजल, शौचालय, हवा मशीन, रेडियेटर, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, शिकायत पुस्तिका, सीसीटीवी कैमरा, परिसर में साफ-सफाई, डीजल व पेट्रोल का पर्याप्त स्टाक, डस्टविन, पीयूसी आदि निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों पेट्रोल पंपों पर शौचालय व पेयजल की सुविधा नहीं थी। शशि पेट्रोल पंप पर हवा मशीन भी उपलब्ध नहीं थी। कहा कि जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक वीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक गिरीश वर्मा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर तुलसीपुर तहसीलदार के साथ महराजगंज में संचालित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया है, जिसमें कुछ कमियां पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।