INTUC Foundation Day Celebration Advocating Workers Rights and National Strike Call समारोहपूर्वक मना इंटक का स्थापना दिवस , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsINTUC Foundation Day Celebration Advocating Workers Rights and National Strike Call

समारोहपूर्वक मना इंटक का स्थापना दिवस

बीहट में इंटक का स्थापना दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि इंटक हमेशा श्रमिकों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने मोदी सरकार को श्रमिक विरोधी बताया और 20 मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 3 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
समारोहपूर्वक मना इंटक का स्थापना दिवस

बीहट, निज संवाददाता। देवना स्थित राष्ट्रीय मजदूर संघ के कार्यालय में शनिवार को इंटक का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि इंटक सदैव देश के संगठित व असंगठित क्षेत्र के मेहनतकशों के हक व अधिकार के साथ साथ उनके जीवन की बेहतरी के लिए सदैव संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। 3 मई 1947 को इंटक की स्थापना हुई थी और इसके प्रथम अध्यक्ष आचार्य जे. बी. कृपलानी थे। श्रीराय ने केन्द्र की मोदी सरकार को कार्पोरेट परस्त करार देते हुए कहा कि केन्द्र की श्रमिक विरोधी नीति के कारण श्रमिकों व मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा है।

श्रीराय ने संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का आह्वान भी किया। मौके पर अशोक शर्मा, मो. जमाल खान, संतोष कुमार, मो. फिरोज, मो. मोती, मनोहर सिंह, मो. शरीफ समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।