Local Villagers Demand Bridge Construction Over Daragad Khadd for Improved Access दारागाड और भलीयारी छानी के बीच बनाई जाए पुलिया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLocal Villagers Demand Bridge Construction Over Daragad Khadd for Improved Access

दारागाड और भलीयारी छानी के बीच बनाई जाए पुलिया

दारागाड खड्ड और भलीयार छानी के बीच पुलिया न होने से ग्रामीणों को बरसात में आवागमन में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिया निर्माण की मांग की है, जिससे वे अपने खेतों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 3 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
दारागाड और भलीयारी छानी के बीच बनाई जाए पुलिया

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दारागाड खड्ड से भलीयार छानी के बीच पुलिया नहीं होने से दो खत के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में खड्ड के उफान पर आने से ग्रामीण अपने खेतों में भी नहीं जा पाते हैं। हर दिन आने वाली परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दारागाड खड्ड पर पुलिया निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि खत शिलगांव के हरटाड़, छजाड़, अगेठी, भूठ, खत लखौ के सारनी, किस्तूड़, डांडी के ग्रामीणों की छानियां और कृषि भूमि दारागाड खड्ड के दूसरे छोर पर है।

छानियों में भी कई ग्रामीण पूर्णकालिक निवास करते हैं। खड्ड पर पुलिया नहीं होने से बरसात और सर्दी के मौसम में इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। खेतों में काम करने के साथ ही पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने और पशुओं चुगान के लिए खड्ड पार करके ही ले जाना पड़ता है। बरसात के तीन माह खड्ड के उफान पर आने से ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे की समस्या पैदा हो जाती है। खड्ड पार करके पशु जंगल चुगान के लिए भी नहीं जा सकते हैं। इसके साथ ही तीन माह तक ग्रामीण अपने खेतों में काम भी नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है। ग्रामीणों जिलाधिकारी से दारागाड खड्ड पर पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रमेश चंद्र चौहान, यशपाल सिंह, खजान सिंह, सूरत सिंह, अजब सिंह, रविंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, किसन सिंह, कुंदन सिंह, टीकम सिंह, केदार सिंह, माधो सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।