दारागाड और भलीयारी छानी के बीच बनाई जाए पुलिया
दारागाड खड्ड और भलीयार छानी के बीच पुलिया न होने से ग्रामीणों को बरसात में आवागमन में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिया निर्माण की मांग की है, जिससे वे अपने खेतों और...

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दारागाड खड्ड से भलीयार छानी के बीच पुलिया नहीं होने से दो खत के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में खड्ड के उफान पर आने से ग्रामीण अपने खेतों में भी नहीं जा पाते हैं। हर दिन आने वाली परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दारागाड खड्ड पर पुलिया निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि खत शिलगांव के हरटाड़, छजाड़, अगेठी, भूठ, खत लखौ के सारनी, किस्तूड़, डांडी के ग्रामीणों की छानियां और कृषि भूमि दारागाड खड्ड के दूसरे छोर पर है।
छानियों में भी कई ग्रामीण पूर्णकालिक निवास करते हैं। खड्ड पर पुलिया नहीं होने से बरसात और सर्दी के मौसम में इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। खेतों में काम करने के साथ ही पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने और पशुओं चुगान के लिए खड्ड पार करके ही ले जाना पड़ता है। बरसात के तीन माह खड्ड के उफान पर आने से ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे की समस्या पैदा हो जाती है। खड्ड पार करके पशु जंगल चुगान के लिए भी नहीं जा सकते हैं। इसके साथ ही तीन माह तक ग्रामीण अपने खेतों में काम भी नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है। ग्रामीणों जिलाधिकारी से दारागाड खड्ड पर पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रमेश चंद्र चौहान, यशपाल सिंह, खजान सिंह, सूरत सिंह, अजब सिंह, रविंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, किसन सिंह, कुंदन सिंह, टीकम सिंह, केदार सिंह, माधो सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।